बिहारराज्यलोकल न्यूज़
छठ पूजा समिति सह टाइगर क्रिकेट क्लब बरमसिया की ओर से नदी किनारे छठ घाट पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर बैठक।
जमुई झाझा

झाझा- शनिवार की संध्या बेला में सार्वजनिक छठ पूजा समिति सह टाइगर क्रिकेट क्लब बरमसिया की ओर से नदी किनारे छठ घाट पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता भैया लाल पंडित ने किया। बैठक में छठ पूजा समिति के सदस्यगन, पदाधिकारीगण, ग्रामीण महानुभावो एवं अन्य सभी लोग सम्मिलित हुए और अपना विचार विमर्श दिए। छठपूजा सम्पन्न करने को लेकर एक कमेटी भी सर्वसम्मति से बनाई गई जिसमें अध्यक्ष गोरेलाल पंडित, उपाध्याक्ष रोहित विश्वकर्मा, संयोजक महामंत्री चंदन कुमार कश्यप, सचिव रंजीत यादव, उपसाचिव अमर पंडित, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पंडित, उपकोषाध्यक्ष नंदकिशोर पंडित, संगठन मंत्री गोरेलाल यादव, पूजा मंत्री प्रवीण पंडित, शुधांशु पंडित, सजावट मंत्री मिथलेश यादव, ललन पंडित, निगरानी मंत्री सूरज कुमार पंडित (भोला), अशोक यादव को बनाया गया।




