राज्यलोकल न्यूज़
छठ घाटों की साफ सफाई और तैयारियों को लेकर समाजसेवी सुमन कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा – समाजसेवी सुमन कुमार ने गुरुवार को नगर पंचायत बरहरवा के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार से मुलाकात कर छठ महापर्व के अवसर पर बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न घाटों की साफ सफाई, रास्तों में प्रकाश की व्यवस्था एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव जैसी आवश्यक तैयारियों
को लेकर एक आवेदन सौंपा।उन्होंने साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार से यह भी आग्रह किया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था भी की जाए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। सुमन कुमार ने अधिकारियों से छठ पर्व से पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूरे करने का अनुरोध किया, जिससे पर्व शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।




