
साहेबगंज/बोरियो – मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय बोरियो में जनता दरबार- सह -परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनन्जय सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ गौतम भगत, अपर समाहर्ता साहिबगंज ,भी मंच पर मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत में बोरियो विधायक द्वारा आमजनों की समस्याएं सुनी गईं। उपस्थित नागरिकों ने विभिन्न जनसमस्याओं को साझा किया, जिस पर माननीय विधायक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से अबुआ आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों को आवास संबंधी दस्तावेज सौंपे गए।पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।नव चयनित सेविका एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
मनरेगा के तहत परिसंपत्तियों का वितरण कर लाभार्थियों को सशक्त किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।जेएसएलपीएस के तहत आजीविका सखी मंडल को 28 लाख का चेक वितरण किया गया।कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता, जनप्रतिनिधि, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे। इस प्रकार के आयोजन न केवल शासन और जनता के बीच की दूरी को कम करते हैं, बल्कि पारदर्शिता और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होते हैं।




