बिना हेलमेट वाले वाले की हो रही सघन में कट रहा चालान, हेलमेट और कागजात जरूरी।

चुनाव को लेकर जिले में वाहन जांच अभियान तेज, बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई।
सूर्यगढ़ा (लखीसराय) – चुनाव प्रक्रिया के तहत जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा
थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी भगवान राम के दिशा-निर्देश पर पुलिस बल के साथ वाहनों की व्यापक जांच की गई।थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम
तैनात रही और मोटरसाइकिल चालकों की जांच की गई। जिन वाहन चालकों के पास हेलमेट नहीं पाया गया, उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत फाइन (जुर्माना) लगाया गया।
थाना प्रभारी भगवान राम ने बताया कि यह जांच वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट का उपयोग करें और वैध कागजात के साथ वाहन चलाएँ ताकि किसी प्रकार की कार्रवाई का सामना न करना पड़े।




