बिहार विधानसभा चुनाव: मतदाता जागरूकता को लेकर सवेरा जन उत्थान संस्थान की पहल — नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक।
लखीसराय

लखीसराय – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
जा रहा है। इस अभियान के तहत सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान की नुक्कड़ नाटक टीम ने शुक्रवार को हलसी प्रखंड के बिजुलखी, प्रतापपुर, पिपरिया के वलीपुर, रामचंद्रपुर, सूर्यगढ़ा प्रखंड के मुहम्मदपुर,
टोलरपुर तथा लखीसराय प्रखंड के बिलौरी और ओफापुर गांवों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इन गांवों में ऐसे बूथों को चयनित किया गया है जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा था। नुक्कड़ नाटक
टीम के कलाकारों ने गीत, नाटक और संवादों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को मतदाता
शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। अभियान के दौरान ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सवेरा जन उत्थान संस्थान के सदस्यों ने
बताया कि कम मतदान वाले एवं बहिष्कृत बूथों पर विशेष रूप से इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।





