बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।
लखीसराय

लखीसराय – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वीप कोषांग के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र तथा स्वीप कोषांग की नोडल
पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती बंदना पांडेय ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं “जन-जन का नारा है, वोट अधिकार हमारा है”, “पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम”, “बदलेगा
सिस्टम तभी, जब वोट डालेंगे सभी” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर रही थीं। रैली को संबोधित करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है।
उन्होंने सभी सेविकाओं से अपील की कि वे अपने घर, परिवार और पड़ोस के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें तथा अपने पोषक क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाएं।
नोडल पदाधिकारी श्रीमती बंदना पांडेय ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। हर व्यक्ति को वोट जरूर देना चाहिए—यदि कोई उम्मीदवार पसंद न हो तो नोटा का विकल्प चुनें, लेकिन मतदान अवश्य करें।
इस अवसर पर सहायक नोडल पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती रूबी सिंह, कुमारी मुक्ता, विभा कुमारी, श्वेतांजली कुमारी, स्वीप के कर्मी, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, प्रधान सहायक प्रशांत
कुमार, जिला परियोजना सहायक सौरव कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नवीन कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।





