बिहारराज्यलोकल न्यूज़
बिहार विधानसभा चुनाव: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाया हरी झंडी।
लखीसराय

लखीसराय – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने संयुक्त रूप से स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती बंदना पांडेय, सहायक नोडल कुमारी मुक्ता, श्वेता कुमारी, PWD कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुश्री नैन्सी मुर्मू सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। मतदाता जागरूकता रथ का उद्देश्य जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर मतदाता सहभागिता बढ़ाना और चुनाव के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।





