भलुई में मां काली की प्रतिमा का हुआ भावपूर्ण विसर्जन, हजारों श्रद्धालुओं ने दी नम आंखों से विदाई।
लखीसराय

लखीसराय चानन – भलुई में मंगलवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन बड़े श्रद्धा और भावुकता के साथ किया गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी और इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा।स्थानीय लोगों के अनुसार, मां काली की पूजा प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है, जिसमें आसपास के गांवों और शहरों से हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।
आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र में मेला का दृश्य देखने को मिलता है। मेले में कई प्रकार की दुकानें लगती हैं, जिसमें खाने-पीने, खेलकूद और अन्य सामग्री की दुकानों की
भरमार रहती है। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय प्रशासन ने भी सहयोग प्रदान किया और समिति के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला, जिससे मेले का संचालन व्यवस्थित ढंग से हो सका।
श्रद्धालुओं ने रात भर माता की आराधना की और अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। भलुई के इस परंपरागत आयोजन ने न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि दूर-दराज के श्रद्धालुओं को भी आकर्षित किया और भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया।




