बेतिया में कांग्रेस पर टिकट बिक्री का आरोप, अल्पसंख्यक समुदायों का जोरदार विरोध प्रदर्शन।
बेतिया

बेतिया – बेतिया में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदायों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मोहर्रम चौक के पास हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समाज की पूरी तरह अनदेखी की है और पश्चिम चंपारण जिले की किसी भी सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया।प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेतृत्व पर टिकट बिक्री का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेकर टिकट दिए
जा रहे हैं, जिससे ईमानदार कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक अल्पसंख्यक समाज का समर्थन लिया, लेकिन अब उन्हें प्रतिनिधित्व से वंचित कर दिया गया है। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पार्टी ने रवैया नहीं बदला, तो अल्पसंख्यक समुदाय कांग्रेस का बहिष्कार करेगा और ऐसे दलों का साथ देगा जो उन्हें सम्मान और भागीदारी दें।




