अररिया में अनुराग ठाकुर की गरज “जहां एनडीए है, वहां विकास और विश्वास है”।
अररिया

कुर्साकांटा के सुभाष स्टेडियम में सिकटी प्रत्याशी विजय मंडल के समर्थन में की जनसभा, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
अररिया – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अररिया के कुर्साकांटा सुभाष स्टेडियम में एनडीए की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में भारत सरकार के पूर्व मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल के नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा के अवसर पर जनता को संबोधित किया। अपने जोशीले संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा “एनडीए का मतलब केवल नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस नहीं, बल्कि नेशनल डेवलपमेंट एलायंस भी है। जहां एनडीए है, वहां विकास है, विश्वास है, सुशासन है, सुरक्षित बॉर्डर है और युवाओं के हाथों में काम है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने देश और बिहार को विकास के नए मार्ग पर आगे बढ़ाया है। “जैसे दिल्ली में मोदी और नीतीश की जोड़ी है, वैसे ही अररिया में सांसद प्रदीप कुमार सिंह और विधायक विजय कुमार मंडल की जोड़ी है, जिन्होंने मिलकर विकास की नई गाथा लिखी है,” ठाकुर ने बताया कि अररिया में अब नई रेल लाइनें बिछीं, वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलीं, सड़कें बनीं, बिजली पहुंची, और पॉलीटेक्निक कॉलेज से लेकर मेडिकल कॉलेज तक का निर्माण हुआ — यह सब एनडीए सरकार की उपलब्धियां हैं। लालू-राबड़ी शासनकाल को याद करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “लालू के जंगलराज में सूर्य अस्त, बिहार त्रस्त, जनता पस्त और अपराधी मस्त थे। लेकिन एनडीए की सरकार ने विकास की नई लकीर खींची और बिहार को केंद्र प्रायोजित योजनाओं में अग्रणी राज्य बनाया।” उन्होंने जीविका दीदियों को दिए गए ₹10,000 के प्रोत्साहन की चर्चा करते हुए कहा कि जब मोदी और नीतीश जी दस-दस हजार दे सकते हैं, तो आगे चलकर दो-दो लाख रुपये देने की भी क्षमता रखते हैं।पहलगाम की घटना का उल्लेख करते हुए ठाकुर ने कहा कि आतंकवादियों ने देश को धर्म के नाम पर बांटने की साजिश की थी “लेकिन विपक्षी दल — कांग्रेस, राजद या सपा — किसी ने भी पाकिस्तान और नापाक इरादों के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाई। आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति केवल एनडीए सरकार ने दिखाई है,”
उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से विजय मंडल की जीत निश्चित है। सभा को स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक एवं प्रत्याशी विजय कुमार मंडल सहित कई स्थानीय एनडीए नेताओं ने भी संबोधित किया। सुभाष स्टेडियम में हजारों की भीड़ उमड़ी और “मोदी-नीतीश जिंदाबाद” तथा “जय श्रीराम” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।




