अमरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह ने दाखिल किया नामांकन,समर्थकों की भारी भीड़ के बीच कहा – जनता बदलाव चाहती है।
बांका

बांका – बांका जिले की अमरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बांका समाहरणालय पहुँचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। समर्थकों ने नारेबाज़ी और फूल-मालाओं के साथ अपने नेता का उत्साहवर्धन किया। पिछले विधानसभा चुनाव में जितेन्द्र सिंह इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें जदयू प्रत्याशी और वर्तमान विधायक जयंत राज कुशवाहा से करीब 3100 मतों के अंतर से पराजय झेलनी पड़ी थी। इस बार जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वे पूरी तैयारी और नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा “जनता अब बदलाव चाहती है। अमरपुर क्षेत्र में विकास की गति रुकी हुई है, बेरोज़गारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी मुख्य मुद्दे हैं। जनता कांग्रेस पर भरोसा कर रही है और इस बार निश्चित रूप से हमें समर्थन देगी।” नामांकन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। समाहरणालय परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नामांकन के बाद से ही जोश और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। पार्टी ने अमरपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को और तेज़ करने की तैयारी की है।




