छठ पर्व को लेकर नगरदार, रामपुर, मननपुर व भलुई घाटों का निरीक्षण, अंचल अधिकारी ने दिए बेरीकेटिंग व लाइट की सख्त हिदायतें।
चानन लखीसराय

चानन (लखीसराय): – आगामी छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को अंचल अधिकारी रवि कुमार ने नगरदार, रामपुर, मननपुर भलुई घाट एवं मननपुर के अन्य घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी के साथ कर्मचारी दीपेंद्र कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। अधिकारियों ने घाट पर पहुंचकर छठ व्रतियों की सुविधाओं को लेकर
आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को घाटों पर बेरीकेटिंग की व्यवस्था, पर्याप्त लाइट, स्वच्छता, पेयजल और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अंचल अधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व आस्था का पर्व है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित कर्मियों से कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से घाटों की सफाई और रास्तों की मरम्मत जल्द पूरा करने की मांग की। अंचल अधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी घाटों को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।





