भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे ने करगहर से भरा नामांकन, जन सुराज पार्टी से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव।
रोहतास

सासाराम में नामांकन के बाद रोड शो, जय विहार–जय जय बिहार के नारों से गूंजा इलाका।
रोहतास : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतास जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को भोजपुरी गायक और फिल्म अभिनेता रितेश रंजन पांडे ने जन सुराज पार्टी के टिकट पर करगहर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन सासाराम में दाखिल किया। नामांकन के बाद रितेश पांडे ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “जय विहार, जय जय बिहार” के नारे लगाकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बना दिया। सड़क के दोनों ओर समर्थक फूल-मालाओं के साथ खड़े दिखे और रितेश पांडे का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मीडिया से बातचीत में रितेश रंजन पांडे ने कहा “हम जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर जी की सोच और दिशा के अनुसार काम कर रहे हैं। बिहार में शिक्षा, बेरोजगारी और रोजगार हमारे मुख्य मुद्दे हैं। करगहर क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर हम बदलाव की नई कहानी लिखेंगे।” नामांकन के दौरान रितेश पांडे के साथ बड़ी संख्या में जन सुराज कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सैकड़ों की संख्या में वाहनों का काफिला सासाराम पहुंचा। अनुमान के अनुसार 100 से अधिक गाड़ियाँ और हजारों समर्थक इस रैली में शामिल हुए, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रितेश पांडे की लोकप्रियता और जन सुराज की नई राजनीति का मेल करगहर में चुनाव को दिलचस्प बना देगा।




