नालंदा में जदयू का दमदार प्रदर्शन, श्रवण कुमार सहित तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन।
नालंदा

नालंदा – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आज नालंदा जिले में एनडीए की ताकत का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। नालंदा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ में निर्वाचक पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
वहीं राजगीर से जदयू प्रत्याशी कौशल किशोर और हिलसा से जदयू प्रत्याशी प्रेम मुखिया ने भी आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद तीनों प्रत्याशियों ने एनडीए की एकजुटता का प्रदर्शन किया और कहा कि बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा “नीतीश कुमार की सरकार में बिहार के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। महिलाओं को सशक्त बनाया गया और गरीबों को सम्मान मिला। लालू परिवार ने सत्ता में रहते हुए केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया। उनके पास बिहार चलाने की क्षमता नहीं थी।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार ही बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जा सकती है, जबकि विपक्ष केवल सत्ता में आकर अपनी परिवारवादी राजनीति करना चाहता है। नामांकन के मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे और तीनों प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी और स्वागत किया गया, जिससे चुनावी माहौल जोर पकड़ गया।




