जयनगर पुलिस को बड़ी सफलता — दो शातिर अपराधी हथियार, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ गिरफ्तार।
मधुबनी

मधुबनी – मधुबनी जिले के जयनगर थाना पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर युवकों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार की रात थाना क्षेत्र में सघन गश्ती और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान फरदाही गांव के बांध के समीप पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान एक युवक के पास से लोडेड देशी कट्टा तथा दूसरे के पास से एक जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान सोनू मंडल (निवासी: बलुआ टोल, जयनगर) और प्रदीप कुमार यादव (निवासी: नरार, थाना कलुआही) के रूप में की गई है। प्रदीप फिलहाल जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी गांव में अपने ससुराल में रह रहा था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल का संबंध हाल ही में हुए लौकहा लूटकांड से पाया गया है। प्राथमिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपी इस वारदात में शामिल थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। जयनगर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सोनू मंडल एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ जयनगर, लदनिया, बासोपट्टी सहित कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके पुराने मामलों को भी खंगाल रही है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके। इस कार्रवाई में जयनगर थाना पुलिस टीम के एसआई मोनिका कुमारी, एसआई मोहम्मद बेलाल खान, पैंथर पुलिस टीम और अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस सफल कार्रवाई से स्थानीय पुलिस को अपराध नियंत्रण में बड़ी उपलब्धि मिली है और क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।




