विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सख्ती, सहरसा में दो अपराधी गिरफ्तार — हथियार व कार बरामद।
सहरसा

सहरसा – विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सहरसा जिले में पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध कार को रोककर
जांच की गई। तलाशी के क्रम में पुलिस ने कार में छिपाकर रखे गए एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों — आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव (निवासी: सुखासन गांव) और रूपेश यादव (निवासी: अलानी गांव) — को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर ही कार को भी जब्त कर लिया। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार अभियुक्त जग्गा यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर सिमरी बख्तियारपुर और सदर थाना क्षेत्र में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीएसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार नाका चेकिंग और गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की असामाजिक या आपराधिक गतिविधि पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार कहां से लाए गए और उनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में लगातार सघन वाहन जांच अभियान जारी रहेगा ताकि चुनाव के दौरान शांति और निष्पक्षता बनी रहे।




