बिहारराज्यलोकल न्यूज़

लखीसराय में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज — डीएम मिथिलेश कुमार मिश्रा ने किया एकल खिड़की केंद्र का उद्घाटन।

लखीसराय

लखीसराय – आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिला समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल भवन में 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा और 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थापित एकल खिड़की केंद्र (Single Window Centre) का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा ने किया। उद्घाटन के बाद जिला

पदाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने कैंपस में घूमकर विभिन्न निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले एकल खिड़की केंद्र पर उपस्थित पदाधिकारियों से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित तैयारियों, नामांकन स्थल की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के सुविधा प्रबंध और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। जिला पदाधिकारी ने प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में आवश्यक अभिलेखों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों

को स्पष्ट निर्देश दिया कि नामांकन कार्य पूर्णतः पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न होना चाहिए। श्री मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, इसलिए मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों दोनों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि “नामांकन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, भीड़ नियंत्रण, जलपान, प्रतीक्षा व्यवस्था और दस्तावेज़ जांच की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।” डीएम ने बताया कि पिछले दो दिनों से नामांकन प्रक्रिया चल रही है।शुक्रवार को सुरेश प्रसाद और विपिन कुमार ने नामांकन दाखिल किया था,जबकि

शनिवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रेम सागर एवं प्रणव कुमार ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सभी नामांकन की जांच निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी और किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुनावी कार्य में टीम वर्क सबसे अहम है, और सभी अधिकारी समन्वय के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर डीएम मिथिलेश कुमार मिश्रा ने कहा “जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांति के साथ सम्पन्न हो। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।”उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और चुनावी कार्य को लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप संपन्न कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!