विश्वकर्मा पूजा एवं दुर्गा पूजा (दशहरा)को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक।
साहेबगंज

साहेबगंज/संवाददाता (अमर कुमार)- आगामी विश्वकर्मा पूजा तथा दुर्गा पूजा/दशहरा के अवसर पर जिला में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी हेमंत सती ने की।बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग सहित जिले के वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्धजन एवं पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि पूजा-पर्व आपसी भाईचारे, सामाजिक एकजुटता एवं धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। सभी समितियों से अपेक्षा की जाती है कि वे विधि-नियमों का पालन करते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्र, प्राथमिक उपचार व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरे एवं पेट्रोलिंग पार्टियों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि वे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग अनुमन्य सीमा में करें तथा निर्धारित समय का अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर परिषद एवं पंचायत प्रतिनिधियों को साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं अस्थायी शौचालय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पूजा पंडालों में अवैध विद्युत कनेक्शन न हो तथा सभी कनेक्शन सुरक्षा मानकों के अनुरूप हों।जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात नियंत्रण हेतु विस्तृत योजना बनाने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की विशेष तैनाती करने को कहा गया।बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्धजनों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। पूजा समितियों ने भी प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी, थाना प्रभारी सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधि एवं पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।




