विधानसभा चुनाव से पहले लखीसराय में चुने गए 9 स्वीप आइकन ,जागरूकता अभियान के लिए जिला स्तर पर हुई बैठक, नुक्कड़ नाटक और संगीत से होगा प्रचार।
लखीसराय

लखीसराय – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) को और सशक्त बनाने के लिए लखीसराय जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला समाहरणालय स्थित मंथना भवन हॉल में आयोजित बैठक में कुल 9 आइकन को चुना गया। इन आइकन की मदद से गांव-गांव और शहर के वार्डों तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुँचाया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता लखीसराय के जिलाधिकारी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व तभी सफल होगा जब अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने चुने गए आइकनों से अपील की कि वे अपनी सामाजिक पहचान और लोकप्रियता का उपयोग कर मतदाताओं को जागरूक करें। निर्वाचन प्रसार-प्रचार प्रभारी रवि कुमार ने जानकारी दी कि आइकन के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत के जरिये लोगों को प्रेरित किया जाएगा। खासकर युवाओं और पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं तक यह संदेश पहुँचाना मुख्य उद्देश्य होगा।जिलाधिकारी ने कहा कि “हर गांव और हर शहर के वार्ड तक यह संदेश पहुँचना चाहिए कि वोट केवल अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। जब सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे तभी मजबूत सरकार और बेहतर भविष्य का निर्माण संभव होगा।”प्रशासन का मानना है कि इस पहल से जिले में मतदान प्रतिशत में निश्चित ही वृद्धि होगी।




