उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा, आंगनबाड़ी संचालन में लापरवाही पर जताई नाराज़गी।
साहेबगंज

साहेबगंज – मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग एवं कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं द्वारा कई केंद्रों के नियमित रूप से नहीं खोले जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेविकाएं प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से संचालित करें। जो सेविकाएं अनुपालन में लापरवाही बरतेंगी, उन्हें सेवा से मुक्त करने की अनुशंसा की जाएगी।निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कर केंद्रों का हैंडओवर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर एप, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, कन्या दान योजना एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई।कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, अत्याचार अनुदान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, बिरसा मुंडा आवास योजना, जाहेरस्थान एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी, धुमकुड़िया हाउस, मांझी थान, शहीद ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, MPC एवं PMAGGY योजना की प्रगति का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, कार्यपालक अभियंता प्रमोद आनंद, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएँ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




