
संवाददाता/साहेबगंज – जिले में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय, साहिबगंज के सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक, प्रखण्ड डाटा प्रबंधक, बीटीटी, फील्ड मॉनिटर, आरआई टीम तथा (एस एम ओ) (आर आर टी)(डब्लू एच ओ) साहिबगंज के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता साहेबगंज सिविल सर्जन, डॉ. रामदेव पासवान ने की तथा प्रशिक्षण का संचालन डॉ. धरुण प्रसाद, सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर (डब्लू एच ओ) ने किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में आगामी उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तैयारी, संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशिक्षित एवं मार्गदर्शन प्रदान करना था।प्रशिक्षण सत्र में विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की
गई जिसमें वैश्विक एवं राष्ट्रीय अपडेट्स(एस एन आई डी)राउंड की स्थिति,फील्ड वैलिडेशन एवं माइक्रोप्लानिंग, कोल्ड चेन आकलन एवं लॉजिस्टिक्स की तैयारी(आई ई सी)एवं जन-जागरूकता गतिविधियाँ, उच्च जोखिम क्षेत्रों पर विशेष ध्यान और 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं वैक्सीनेटरों का प्रशिक्षण,शिक्षक, स्वयं सहायता समूह एवं धार्मिक नेताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ साथ आगामी गतिविधियाँ जैसे मीडिया एवं जन-जागरूकता अभियान 12 अक्टूबर 2025 – बूथ डे ,व 13–14 अक्टूबर 2025 – हाउस-टू-हाउस गतिविधियाँ जिसमें(टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक देंगी, विशेषकर उच्च जोखिम क्षेत्रों में),15 अक्टूबर 2025 – फॉलो-अप एवं मॉनिटरिंग (छूटे हुए बच्चों की पहचान कर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा)। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि –“जिले के प्रत्येक बच्चे तक पोलियो की खुराक पहुँचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान की सफलता सभी विभागों के समन्वय और जनसहभागिता पर निर्भर करती है। सभी अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।




