बिहारलोकल न्यूज़

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान/पखवाड़ा के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढीकरण करने हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण।

जमुई झाझा

झाझा- 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के दिशा निर्देश पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान/पखवाड़ा के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढीकरण करने हेतु मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों का एकदिवसीय

प्रशिक्षण कार्यशाला हुआ। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक सुभाषचंद्र सहित जिला से आये स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थे। प्रशिक्षण में सीएचओ, एएनएम अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में क्षेत्र में निर्धारित तिथि को

होने वाले टीकाकरण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस बीच पदाधिकारी ने एएनएम, सीएचओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में इस कार्य को पूरी ईमानदारी पूर्वक पूरा करना है। टीकाकरण का जो भी कार्य होगा उसका डाटा भी तैयार करना है। प्रशिक्षण देने आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एचपीभी टीकाकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि 9-14 वर्ष के किशोरियों को चयनित कर उन्हें अवश्य टीका दे। इसके अलावे गर्भवती महिला और बच्चों को दिए जाने वाले टीका के बारे में भी जानकारी दिया। बीएचएम ने बताया 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शत प्रतिशत आच्छादान लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश मिला है ऐसे में क्षेत्र में टीकाकरण कार्य करने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शत प्रतिशत अपने कार्यों पर फोकसा करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!