स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान/पखवाड़ा के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढीकरण करने हेतु बैठक।
जमुई झाझा

झाझा- 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के दिशा निर्देश पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान/पखवाड़ा के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढीकरण करने हेतु शनिवार को प्रखंड कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र में कार्यरत एएनएम शामिल हुए जिसे निर्धारित तिथि को क्षेत्र में टीकाकरण पर विशेष रूप से कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया। बैठक में मौजूद एचएम नवनीत कुमार ने बैठक के संदर्भ में बताया कि पखवाड़ा के तहत महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ
स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। इन शिविर में महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही बच्चों एवं किशोर- किशोरियों को टीकाकरण की सेवाएं उपलब्ध करवाया जाएगा। एचएम ने आगे बताया की टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से उपलब्ध करवाया जायेगें। पखवाड़ा के दौरान
एचपीभी का टीकाकरण 9-14 वर्ष के किशोरियों को निजी एवं सरकारी स्कूलों में कैम्प लगाकर करवाया जाएगा।




