
लखीसराय: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। विभिन्न दलों के प्रत्याशी लगातार जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हुए हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी विपक्षी दलों की खामियों को सामने रखकर लोगों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब आम जनता से उनकी राय जानी गई तो ज़्यादातर लोगों ने साफ कहा कि “हमें बहस और वाद-विवाद से कोई मतलब नहीं है। जो भी प्रत्याशी क्षेत्र का विकास करेगा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ाएगा, उसी को हम वोट देंगे।” सूर्यगढ़ा के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर बाज़ारों और कस्बों में मतदाता यह कहने से नहीं हिचक रहे कि अब की बार उनकी प्राथमिकता केवल विकास है। स्थानीय लोगों का मानना है कि नेता चाहे किसी भी पार्टी का हो, यदि उसने ईमानदारी से काम किया और जनता की मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा तो जनता उसे ही समर्थन देगी। गाँव के एक बुजुर्ग मतदाता ने कहा, “हर बार चुनाव में नेता आते हैं और वादे करते हैं। लेकिन इस बार जनता सब देख रही है। वोट उसी को देंगे जो सच्चे अर्थों में क्षेत्र का भला करेगा।” वहीं युवाओं का कहना है कि उन्हें शिक्षा और रोजगार की सुविधाएँ चाहिए। “विकास से ही हमारा भविष्य बदल सकता है, राजनीति से नहीं”, यह कहना था कस्बे के कुछ कॉलेज छात्रों का। स्पष्ट है कि सूर्यगढ़ा विधानसभा में इस बार जातीय समीकरण या राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से अधिक असर जनता की विकास-सम्बंधी अपेक्षाओं का होगा। ऐसे में सभी प्रत्याशियों के सामने चुनौती यही है कि वे जनता के बीच अपने काम और योजनाओं को भरोसेमंद तरीके से रखें।




