राज्यलोकल न्यूज़
समाजसेवी सुमन कुमार ने किया सिमलतल्ला विद्यालय के बच्चों में पाठ्य सामग्रियों का वितरण।
बरहरवा

संवाददाता /बरहरवा – नगर पंचायत के सिमलतल्ला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवी सुमन कुमार जी द्वारा बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व के प्रति प्रेरित किया। अपने संबोधन के दौरान समाजसेवी सुमन कुमार ने बच्चों का आईक्यू टेस्ट भी लिया, जिसमें विद्यार्थियों ने सफल प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार सिंह को विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस आयोजन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला।




