श्री श्री 108 श्री जगतजननी दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार छोटी दुर्गा माता का महाष्टमी के अवसर पर भव्य महा आरती का आयोजन।
लखीसराय

लखीसराय – मंगलवार 30 सितंबरको छोटी मां दुर्गा स्थान पुरानी बाजार लखीसराय के प्रांगण में महा अष्टमी के अवसर पर मंगलवार होने के कारण भव्य महा आरती का आयोजन 11 ब्राह्मणों के शंख ध्वनि के साथ, बनारस के श्री केशव आचार्य जी यजमान अभिनंदन कुमार, रोशन कुमार पांडे ए विनय पांडे रवि शंकर पांडे गणेश कुमार मिश्रा राजेश कुमार मिश्रा रोशन कुमार पांडे के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ मां गौरी की भव्य
आरती की गई। इस महा आरती में माता के महा भोग के लिए 51KG काजू बर्फी का वितरण किया गया ।सचिव सुरेश ड्रॉलिया ने बताया कि सप्तमी के दिन बेल भरनी के बाद देवी को मंदिर प्रांगण में लाया जाता है और यही से दुर्गा पूजा का आध्यात्मिक शुरुआत माना जाता है। अध्यक्ष बासुकीनाथ ने बताया कि बेल भरनी के बाद भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक दुर्गा अनुष्ठान भक्तजनों का समर्पण और देवी की कृपा प्राप्त करने का साधन होता है, उसके बाद मंदिर प्रांगण में मां का आवाह्न कर भक्त जनों के लिए मां का पट खोल दिया जाता है।देवी मंदिरों और घरों में श्रद्धालु माता महा गौरी को अष्टमी का भोग लगाते हैं। मां दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। नवरात्र के आठवें दिन इनकी पूजा का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि इनकी पूजा से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं। संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सोनी ने बताया कि आज से 2 दिन चलने वाला यह त्यौहार माता का दिव्य दर्शन भक्त जनों को प्राप्त होता है। पूजा समिति के कृष्ण मुरारी ने बताया कि महाष्टमी के अवसर पर हर वर्ष भव्य महा आरती का आयोजन होता है जिसमें माता का भोग के रूप में जो प्रसाद चढ़ाया जाता है उसे मंदिर परिसर में आने वाले सभी भक्तजनों के बीच वितरित कर दिया जाता है। इस अवसर पर हजारों हजार लोग माता का महाप्रसाद ग्रहण करते हैं आज ही माता को निशा वली भी दिया गया। संयुक्त सचिव पिंटू गुप्ता, अरविन्द सोनी, कृष्ण मुरारी, बंटी डालमिया, विवेक छापड़िया संजीव सोनी दानी अरविंद कुमार, वरुण कुमार उपाध्यक्ष राजनीति गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित सैकड़ो माता के भक्तों द्वारा माता के प्रांगण में रहकर दिन-रात माता की सेवा में लगे रहते हैं।





