बिहारलोकल न्यूज़

शहर में दिव्यांग खिलाड़ियों का भव्य सम्मेलन आयोजित,खेल प्रतिभा के साथ संगठनात्मक मजबूती की नई दिशा हुई प्रदान।

जमुई

जमुई –बिहार पैरा खेल संघ एवं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज़ के तत्वावधान में तथा जमुई जिला पैरा खेल संघ के सहयोग से शुक्रवार को शहर में दिव्यांग खिलाड़ियों का भव्य सम्मेलन आयोजित हुआ।इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दिव्यांग खिलाड़ी, कार्यकारिणी सदस्य और प्रखंड स्तरीय समन्वयक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम ने न केवल खेल प्रतिभा को मंच दिया बल्कि संगठनात्मक मजबूती की नई दिशा भी प्रदान की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए डॉ. शिवाजी कुमार (अध्यक्ष, बिहार पैरा खेल संघ,सहयोगी उपाध्यक्ष, भारतीय पैरा ओलंपिक समिति, मास्टर प्रशिक्षक एवं पूर्व राज्य आयुक्त,दिव्यांगजन,बिहार सरकार)।उन्होंने कहा

कि खेल दिव्यांगजन के जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का मजबूत साधन है।उन्होंने खिलाड़ियों से आगामी पैरा खेलों में पूरे उत्साह और तैयारी के साथ भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संतोष पांडेय और सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में हुआ।राज्य खेल समन्वयक कुंदन पांडेय ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बिहार में पैरा खेलों का भविष्य उज्ज्वल है और इसके लिए खिलाड़ियों को अनुशासन, मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ना होगा।सम्मेलन में जिले के दस प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी

सदस्य सुभाष कुमार (खैरा),सुनील कुमार (जमुई),जयराम पासवान (सिकंदरा),चंदन कुमार (चकाई),राहुल कुमार (लक्ष्मीपुर),अमरजीत कुमार (बारहाट),राजेश कुमार (झाझा), रोहित कुमार (गिद्धौर), संजय मंडल (सोनो) और अजय मंडल (रामपुर) मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने प्रखंड में पैरा खेलों को बढ़ावा देने और जिला स्तरीय खेल आयोजन की तैयारी को और मजबूती देने का संकल्प लिया।सम्मेलन में बड़ी संख्या में दिव्यांग खिलाड़ी भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम रहे प्रमोद कुमार,नवनीत मंडल,अर्जुन मंडल,जितेंद्र कुमार, सुभाष मंडल,अनिल मंडल,बबलू कुमार,विजय

मंडल,अरविंद कुमार,नरेश मंडल,कृष्णा मंडल,सोनू मंडल, राकेश मंडल, विनोद मंडल,पंकज मंडल, मनीष मंडल और संतोष मंडल।कार्यक्रम के अंत में तुलसी ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर गुलशन कुमार और पीजलाद कुमार ने सक्रिय सहयोग दिया।बिहार सरकार द्वारा आयोजित पैरा खेलों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2025 तक बढ़ा दी गई है।इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। जिला स्तरीय पैरा खेलों का आयोजन 14 सितम्बर से 24 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा।खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा भत्ता,भोजन, टी-शर्ट, पहचान पत्र, प्रमाणपत्र और पदक बिहार सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!