
जमुई झाझा – झाझा प्रखंड के चितोचक गांव स्थित हाई स्कूल में शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन गांव के युवा संगठन के रौशन कुमार और अरविंद कुमार की अगुवाई में किया गया। विद्यालय परिसर में युवा संगठन के सदस्यों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों-छात्राओं और ग्रामीणों ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान रौशन और अरविंद ने बच्चों को भगत सिंह की जीवनी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भगत सिंह ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध साहस और बलिदान की अद्भुत मिसाल पेश की। उनके चाचा अजीत सिंह और श्वान सिंह गदर पार्टी से जुड़े थे, जिनका गहरा प्रभाव उनके जीवन पर पड़ा। जलियांवाला बाग हत्याकांड ने उनके बाल मन को झकझोर दिया, जिसके बाद उन्होंने अंग्रेजों से आज़ादी की लड़ाई का संकल्प लिया।
विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी शहीद भगत सिंह की विचारधारा और बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज का युवा उनके सिद्धांतों और मूल्यों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक जितेंद्र कुमार ने की, जबकि मौके पर शिक्षिकाएं नीतू कुमारी, अंजना कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।




