सीतामढ़ी में नीतीश कुमार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की आधारभूत योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
सीतामढ़ी

सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सीतामढ़ी में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की कई महत्वाकांक्षी आधारभूत योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि के तहत 10.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, सीतामढ़ी और 1.07 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, बैरगनिया का उद्घाटन किया गया। जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण
केंद्र पशुपालकों के लिए ज्ञान और कौशल विकास का एक प्रमुख केंद्र होगा। इस केंद्र में पशुपालन से संबंधित आधुनिक तकनीकों, रोग नियंत्रण, चारे और पोषण प्रबंधन, दुग्ध उत्पादन वृद्धि और पशुधन संवर्धन की उन्नत विधियों पर नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही अनुसंधान और प्रयोगात्मक गतिविधियों के जरिए स्थानीय स्तर पर पशुपालकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस केंद्र में गव्य विकास, पशुपालन और मत्स्य विभाग के सभी कार्य एक ही भवन में संचालित होंगे। इससे जिले के हजारों पशुपालकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, पशुधन उत्पादन में वृद्धि होगी और युवाओं के लिए स्वरोज़गार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के केंद्र ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाने में मदद करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र के माध्यम से पशुपालन और मत्स्य क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और प्रशिक्षण से किसान और युवा आत्मनिर्भर बनेंगे, जिससे जिले का समग्र विकास और ग्रामीण जीवनस्तर में सुधार संभव होगा।




