बिहारलोकल न्यूज़

संग्रामपुर पंचायत में विकास की नई रूपरेखा, मुखिया की पहल को मिली केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा स्वीकृति।

लखीसराय

लखीसराय चानन (सुजीत कुमार) – संग्रामपुर पंचायत में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ होने वाली है। पंचायत के मुखिया दीपक सिंह द्वारा रखी गई 9 प्रस्तावित योजनाओं को हरी झंडी मिल गई है। बीते 5 सितंबर को जब जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पंचायत के दौरे पर आए थे, तब मुखिया दीपक सिंह ने पंचायत की आवश्यकताओं को सामने रखते हुए इन योजनाओं की मांग की थी।          पंचायत के लिए सौभाग्य की बात है कि इन सभी मांगों को 11 सितंबर को पंचायती राज मंत्री तथा मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री भारत सरकार के प्रथम निजी सहायक प्रमोद कुमार ने स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके साथ ही पंचायत में विकास की नई रूपरेखा को गति मिलने जा रही है।

मुखिया दीपक सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि पंचायत को स्थायी विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, “लोग आने वाले समय में मुझे पंचायत का दावेदार मानें या न मानें, लेकिन उनके दिलों में यह विश्वास जरूर रहेगा कि मैंने उनके क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से काम किया।”

पिछले कुछ वर्षों में पंचायत में कई आधारभूत विकास कार्य पूरे किए गए हैं। इनमें –जीविका भवन का निर्माण, यात्री शेड का निर्माण, पुल-पुलिया एवं सड़क निर्माण, इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराना, पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण, पुस्तकालय की स्थापना इन योजनाओं ने पंचायत की तस्वीर बदलने का काम किया है।

जबकि पूरे प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ है, ऐसे समय में भी संग्रामपुर पंचायत में सड़कों के निर्माण कार्य जारी हैं। स्थानीय लोग इसे मुखिया की सक्रियता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम मानते हैं।

पंचायतवासियों का कहना है कि दीपक सिंह ने जिस तरह पंचायत में ठोस काम किए हैं, वैसा हर पंचायत में होना चाहिए। कई ग्रामीणों ने कहा कि वे चाहते हैं कि अन्य पंचायतों में भी ऐसे ही मुखिया चुने जाएँ, जो केवल वादे न करें बल्कि धरातल पर विकास का काम कर दिखाएँ।

पंचायती राज मंत्री एवं मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री भारत सरकार के प्रथम निजी सहायक प्रमोद कुमार की स्वीकृति के बाद अब 9 नए कार्यों के जुड़ जाने से पंचायत के विकास की गति और तेज़ होने वाली है। लोगों में इसे लेकर उत्साह और संतोष का माहौल है।

पंचायत मुखिया दीपक सिंह के द्वारा मांगी गई मुख्य मांग – 

(1) ग्राम भंडार में lKV नहर पुल का निर्माण कार्य।

(2) ग्राम भंडार में गंगा सागर आहार पुल नंबर दो से (बिचला पइन) से नवका आहार तक पक्की नाला का निर्माण कार्य हेतु जनहित में जरूरी।

(3) ग्राम संग्रामपुर lKV नहर से करमा खंदा आहार तल पक्की नाली का निर्माण कार्य।

(4) ग्राम संग्रामपुर भंडार सतपोखरा आहार (पेट्रोल पंप) से सुबोध मंडल घर तक पक्की नाली का निर्माण कार्य।

(5) आदिवासी दरगाहा टोला (कछुआ) में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य।

(6) भंडार में LKV नहर से महावीर पंडित बथान से होते हुए तालेश्वर यादव बथान तक पक्की पईन का निर्माण कार्य।

(7) ग्राम संग्रामपुर में रामस्वरुप यादव (LKV) नहर में छठ घाट का निर्माण कार्य।

(8) संग्रामपुर पंचायत में बासकुंड डैम का जीर्णोद्धार कार्य जनहित में जरूरी।

(9) lKV नहर संग्रामपुर से मननपुर बाजार तक की सड़क का PWD में शामिल किया जाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!