साहेबगंज में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, 25 सितम्बर को होगा राष्ट्रव्यापी ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ स्वच्छता श्रमदान।
साहेबगंज

संवाददाता/साहेबगंज – समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर,2025 तक चलने वाले अभियान की तिथिवार गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस वर्ष का थीम “स्वच्छोत्सव” रखा गया है।
बैठक में बताया गया कि 25 सितम्बर को राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान – एक दिन, एक घंटा, एक साथ का आयोजन होगा। वहीं 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। अभियान के तहत ग्राम स्तर से लेकर नगर स्तर तक स्वच्छता संबंधी कई गतिविधियां होंगी, जिनमें प्रमुख इकाइयों एवं सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ हरित उत्सव, सुजल स्वच्छ गाँव, कचरे से कला तथा स्वच्छ स्ट्रीट फूड जैसे विशेष आयोजन शामिल हैं।इस अवसर पर नगर परिषद साहेबगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जेएसएलपीएम डीपीएम मतीन तारीक, पंचायती राज पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अभियंता, समन्वयक एवं प्रखंड वॉश समन्वयक मौजूद रहे।




