रेलवे स्टेशन डाउन – अप प्लेटफार्म की स्थिति संग बाहरी परिसर में निर्मित एफओबी की जानकारी लिया एडीआरएम।
जमुई झाझा

झाझा- 5 सितंबर को हाजीपुर जोन के जीएम छत्रसाल सिंह का आगमन झाझा होगा उससे पूर्व बुधवार को दानापुर डीआरएम राजीव कुमार विशेष सैलून से झाझा पहुंचे और वर्तमान में झाझा रेलवे सीमाक्षेत्र में होने वाले कार्यों का निरिक्षण किया। सबसे पहले एडीआरएम ने जीएम के आगमन पर रेलवे स्टेशन डाउन और अप प्लेटफार्म की स्थिति की जानकारी एसएम रविकांत
माथुरी से लिया उसके बाद स्टेशन के बाहरी परिसर में निर्मित हो नए एफओबी से जुड़ी जानकारी लिया। एडीआरएम ने बाहरी परिसर में एफओबी के आगे पार्किंग की जानकारी ली और फिर रेलवे पावर हाउस के समीप एफओबी की निकासी की जगह देखा। स्टेशन के बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए रनिंग रूम पहुंचकर रनिंग रूम का निरीक्षण किया और चालक, उपचालक, गार्ड को सभी सुविधा मिल रही है कि नही उसकी जानकारी ली साथ ही साथ उन्होंने किचन शेड का भी निरिक्षण किया।
इस दौरान जो भी कमी देखी गई या कार्य मे सुधार हो उसके लिए अपने अधीनस्थ अधिकारी को दिशा निर्देश दिया। प्रेस वार्ता में जीएम के आगमन को लेकर निरिक्षण की बात एडीआरएम ने बताया। वही रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय बने रहने पर उन्होंने कहा कि रेलवे बालू डंपिंग क्षेत्र में ट्रक का आवागमन होने से सड़क जर्जर हुई है जिसका पुनः निर्माण करवाया जाएगा। रेलवे चांदवारी मैदान के सौंदर्यीकरण, रेलवे तालाब की सौंदर्यीकरण पर उन्होंने कहा कि कोई
हमलोग वैसे एंजेसी की तलाश कर रहे है जो इस ओर कार्य कर सके जिससे रेलवे के राजस्व को भी फायदा हो। वही प्लेटफार्म संख्या 3 पर कोच इंडिकेटर के आधा अधूरे कार्य पर उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे कार्य कर रही है अप एवं डाउन प्लेटफार्म पर कार्य शत प्रतिशत पूरा होगा। वही खलासी मुहल्ला के समीप रेलवे पुल के प्लास्टर टूटकर गिरना, नीचे पानी के बहाव होते रहने से लोगों को होने वाली परेशानी को भी रखा गया जिसपर एडीआरएम में बताया कि उस दिशा में कार्य किया जाएगा ताकि पुल के नीचे से आवागमन सुगम बन सके। वही सात साल से एफओबी का निर्माण पूर्ण रूप से नही होने और डाउन प्लेटफार्म पर धीमी गति से कार्य ब्लॉक नही मिलने के कारण होने पर एडीआरएम ने बताया कि कियूल से अलग अलग दिशाओं में गाड़ियों के परिचालन होने के कारण मुख्य रेलखंड पर ब्लॉक नही मिल पा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस दिशा में जल्द पहल कर ब्लॉक लेकर एफओबी पर गाडर चढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा। मौके पर टीआई रवि गुप्ता, सीएचआई गिरीश सिंह, आईओडब्ल्यू ओमप्रकाश, पावर हाउस फोरमैन अनिल कुमार सहित अन्य अलग अलग विभाग के पदाधिकारियों के साथ दानापुर डिवीजन के अधीनस्थ अधिकारी मौजूद थे।




