रात्रि प्रहरी के लंबित मानदेय भुगतान सीधे उनके बैंक खाता में CMFS / PMFS के माध्यम से नहीं होने के कारण धरना प्रदर्शन।
लखीसराय

आगे भी हो सकता है रात्रि प्रहरी कर्मचारी का धरना प्रदर्शन, कहा दो जिलों को छोड़कर बाकी में आदेश का पालन क्यों नहीं।
लखीसराय – रात्रि प्रहरी के लंबित मानदेय भुगतान सीधे उनके बैंक खाता में CMFS / PMFS के माध्यम से नहीं होने के कारण इनलोगों एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने का काम किया। बता दे कि बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी को उनके कुशल कार्य की सराहना करते हुए न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय का भुक्तान
जो कि कई महीनों से लंबित था भुक्तान हेतु संचिका संख्या 11वि 11- 05- 2020 के नोट 81 एवं पृष्ठ 113 के नोट 130 पर आंतरिक वित्तीय सलाहकार की सहमति प्राप्त है किंतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा घोर उदासीनता बरती जा रही है एवं मानदेय भुगतान लंबित रखा है जिससे पूरे बिहार के सभी रात्रि प्रहरी का परिवार भूखमरी के कगार पर है वे ना ही अपने माता-पिता का समुचित इलाज करवा पा रहे हैं और ना ही अपने बच्चे को शिक्षा दीक्षा दे पा रहे हैं। इन सारी परेशानियां की जड़
वित्तीय प्रक्रिया के द्वारा मानदेय भुगतान करना है। इससे कई बार रात्रि प्रहरियों के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है और कोष रहते हुए भी मानदेय भुगतान समय से नहीं हो पाता है। इससे पूर्व आवंटन स्वीकृत्यदेश संख्या 167 दिनांक 16 – 02- 2023 के द्वारा आवंटन उपलब्ध करा कर PAYEE ID के द्वारा CMFS से भुक्तान हेतु सभी जिला को निर्देशित किया गया फलस्वरूप राज्य के मात्र 2 जिला समस्तीपुर और किशनगंज के द्वारा पत्र का अनुपालन कर CMFS के माध्यम से भुगतान की गई शेष 36 जिलो के जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा घोर उदासीनता भर्ती गई एवं भुगतान लंबित रखा गया। पुनः विभागीय साजिश षडयंत्र तैयार कर निर्देशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा पत्रांक 11 वी 17- 05-2020, 636 पटना दिनांक 23 मार्च 2023 के द्वारा निर्गत पत्र से पूर्व आदेश को शिथिल कर विभाग एवं कर्मचारी को भ्रमित एवं गुमराह किया गया है। इससे अस्पष्ट प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग रात्रि प्रहरी कर्मचारी को स्वास्थ्य मानसिकता से कार्य ना करने हेतु बाध्य करते हैं। जिला अध्यक्ष कपिल देव यादव जिला सचिव अभय कुमार ने कहा कि निर्गत पत्र को संशोधित कर पुनः CMFS के माध्यम से यथाशीघ्र भुक्तान की कारवाई करें अन्यथा हम सभी जिला के रात्रि प्रहरी बाध्य होकर कार्य बहिष्कार करते हुए अभी एकदीसीय 12 – 09-2025 शुक्रवार 10:30 बजे सुबह से चार अपराहन तक राज्य के सभी रात्रि प्रहरी जिला पदाधिकारी के कार्यालय के नजदीक जिला समाहरणालय पर भूख हड़ताल पर बैठें थे और अब आगे भी इसे करेंगे और जिसकी जवाब देही संबंधित विभाग की पदाधिकारियों की होगी। इन लोगों ने आवेदन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी लखीसराय, जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय और अनुमंडल पदाधिकारी लखीसराय को भी दीहै।




