
जमुई –जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार संदीप सिंह के आदेश पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 सितंबर 2025 में वादों के निष्पादन के लिए कल 10 बेंच गठित किए गए हैं। गठित बेंच में न्यायिक पदाधिकारी गन अधिवक्ता एवं उनके सहयोग के लिए बेंच लिपिक उपस्थित रहेंगे।गठित बेंच की सूची निम्नवत है:-बेंच संख्या एक: इस बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सत्यनारायण शिव हरे तथा पैनल अधिवक्ता साधना कुमारी रहेंगे जिसमें पारिवारिक न्यायालय में लंबित वादों का निष्पादन किया जाएगा तथा भारतीय स्टेट बैंक के ऋण मामलों का निस्तारण किया जाएगा।बेंच संख्या दो:इस बेंच में अपर
जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ प्रभात कुमार श्रीवास्तव तथा पैनल अधिवक्ता अंजनी कुमार रहेंगे जिसमें मोटर दुर्घटना वादों के साथ बिहार ग्रामीण बैंक के ऋण मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 3 : इस बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सत्यम के साथ पैनल अधिवक्ता प्रसादी साह रहेंगे,इस बेंच में एसडीएम कोर्ट के मामलों के अतिरिक्त सीजेएम कोर्ट एसीजेएम प्रथम एवं द्वितीय कोर्ट के मामले के साथ वन विभाग के मामलों का भी निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या चार :इसमें मुंसिफ अनुभव रंजन के साथ पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह रहेंगे जिसमें खनन विभाग के समस्त मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 5: इस बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी भाविका सिंहा के साथ पैनल अधिवक्ता श्री राजकुमार यादव रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट के लंबित मामले एन आई एक्ट मामले तथा बिजली विभाग सबडिवीजन जमुई के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 6: इस बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नाजिया खान के साथ पैनल अधिवक्ता श्री शिवदास पंडित रहेंगे।जिसमें श्रम विभाग माप- तोल विभाग तथा ग्राम कचहरी के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 7 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मृणाल आर्यन के साथ पैनल अधिवक्ता यशवर्धन रहेंगे। जिसमें उनके कोर्ट के लंबित मामलों के अतिरिक्त बिजली विभाग सबडिवीजन सिकंदरा के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 8: इस बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनिमेष रंजन के साथ पैनल अधिवक्ता हिमांशु कुमार पांडे रहेंगे।इस बीच में उनके कोर्ट के लंबित मामलों के अतिरिक्त बिजली विभाग सबडिवीजन झाझा के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 9: इस बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एहसान रसीद के साथ पैनल अधिवक्ता सद्दाम हुसैन रहेंगे इस बेंच में उनके कोर्ट के लंबित मामलों के अतिरिक्त बिजली विभाग सबडिवीजन की गिद्धौर के मामलों का निष्पादन किया जाएगा । बेंच संख्या 10: इस बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम पवन कुमार के साथ पैनल अधिवक्ता राकेश राज रहेंगे जिसमें समस्त बैंक ( स्टेट बैंक तथा बिहार ग्रामीण बैंक को छोड़कर) तथा प्राइवेट बैंक के ऋण मामलों का निष्पादन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव राकेश रंजन ने समस्त लोगों से आग्रह किया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर अपनी लंबित मामलों का निस्तारण करें और इसे सफल बनाएं।




