राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत कसबा पंचायत मे अरहर की खेती का निरीक्षण।
राजमहल

संवाददाता/राजमहल – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) योजना के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु आज राजमहल प्रखंड के कसबा पंचायत में किसानों द्वारा की जा रही अरहर की खेती का निरीक्षण किया गया।इस निरीक्षण कार्यक्रम में एग्री क्लीनिक राजमहल के कृषि समन्वयक निकेश कुमार एवं जेएसएलपीएस राजमहल के बीपीएम राजेश कुमार उपस्थित रहे। दोनों पदाधिकारियों ने खेतों का भ्रमण कर किसानों से संवाद स्थापित किया और उन्हें अरहर की
उन्नत खेती तकनीकों, समय पर कीट एवं रोग नियंत्रण, तथा वैज्ञानिक पद्धति से कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की। निरीक्षण के दौरान किसानों को बीज चयन, सिंचाई प्रबंधन एवं आधुनिक कृषि पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि अधिक उपज प्राप्त कर वे आत्मनिर्भर बन सकें। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए और अरहर की खेती से भविष्य में अधिक उत्पादन एवं आय बढ़ाने की उम्मीद जताई।




