रामगढ़ प्रखंड में नदी में डूबने से युवक की मौत, SDRF की टीम कर रही तलाश।
लखीसराय रामगढ़

लखीसराय – रामगढ़ प्रखंड के बकिया गांव में नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी बालचंद बिंद के पुत्र अवधेश बिंद (उम्र लगभग 28-29 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार (19 सितंबर) की संध्या की है, जब अवधेश अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवधेश नदी में छलांग लगाने के बाद बाहर नहीं निकला। उसके साथ स्नान कर रहे बिहारशरीफ निवासी एक युवक ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।
अवधेश बिंद अपने पीछे तीन पुत्रियाँ छोड़ गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है, जिससे घरवालों पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है।
इधर, शनिवार सुबह SDRF की टीम बड़हिया से मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू की। टीम ने ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थानों पर जाल डालकर (झग्गड़ लगाकर) कई घंटों तक खोजबीन की। इस दौरान केवल फटे और गीले कपड़े मिले, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। टीम ने कहा कि खोजबीन लगातार जारी है और जल्द ही शव बरामद कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता करने और स्नान के दौरान निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।




