प्रशांत किशोर ने राजद को दी खुली चुनौती, अशोक चौधरी के नोटिस पर किया पलटवार।
गया

गया – प्रख्यात चुनाव रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर (PK) ने मंगलवार को राजद को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि “जहां महागठबंधन मुस्लिम उम्मीदवार देगा, वहां जन सुराज मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारेगा। अगर उन्हें मुसलमानों की इतनी चिंता है तो वे भी यह घोषणा करें कि जहां जन सुराज मुसलमान उम्मीदवार खड़े करेगा, वहां वे मुसलमान उम्मीदवार नहीं लड़ाएंगे।” यह टिप्पणी उन्होंने उस समय की जब राजद नेता अशोक चौधरी ने उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा था। प्रेसवार्ता में PK ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि “अशोक चौधरी अपने वकील से एक और नोटिस तैयार करवा कर रखें, हम दो-तीन दिन में उनकी तरफ एक और किश्त जारी करेंगे।” PK के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। उनका इशारा सीधे राजद पर था और उन्होंने साफ शब्दों में चुनौती दी कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने से पीछे नहीं हटेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के बयान आगामी विधानसभा चुनाव में सियासी समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा, PK के रणनीतिक अंदाज ने पहले भी चुनावी नतीजों पर असर डाला है।




