प्लस टू उच्च विद्यालय में मनाई गई राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती।
साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार)- मंगलवार को बरहरवा प्लस टू उच्च विद्यालय, बरहरवा में राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की जयंती बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गई।वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बरहरवा के समाजसेवी सुमन कुमार ने भी भाग लिया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र कवि दिनकर जी के जीवन, उनके संघर्ष और उनकी प्रेरणादायी कविताओं पर शानदार प्रस्तुति दी।
उनकी वाणी और विचारों ने सभी को राष्ट्रप्रेम व कर्तव्यनिष्ठा की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।समाजसेवी सुमन कुमार ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया,और साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी और उनके अथक प्रयासों की सराहना भी की।वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा की यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायी रहा, बल्कि सभी उपस्थित लोगों के लिए भी दिनकर जी की विचारधारा से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर बना।ऐसे कार्यक्रम हमारी संस्कृति और साहित्य को जीवित रखते हैं तथा नई पीढ़ी को सच्चे मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।दिनकर जी साहित्य_की_शक्तिऔर समाज के प्रेरणास्रोत भी थे ।




