पीएम मोदी और उनकी माँ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर एनडीए का विरोध तेज, जमुई में बंद की तैयारी।
जमुई

जमुई – दरभंगा में राजद और कांग्रेस के साझा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी माँ के खिलाफ की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर मंगलवार को पटना स्थित बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में एनडीए घटक दलों की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की।
प्रेस वार्ता में एनडीए नेताओं ने कहा कि यह टिप्पणी केवल प्रधानमंत्री की माँ का अपमान नहीं, बल्कि देश की सभी माताओं का अपमान है। उन्होंने इसे राजनीति की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य बताते हुए राजद और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।
इस संबंध में जमुई भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने कहा कि जमुई में भी एनडीए घटक दलों के महिला मोर्चा और अन्य कार्यकर्ता इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं। उन्होंने बताया कि इस बंद को लेकर जिले में व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता इस अपमानजनक बयान से बेहद आहत हैं और सभी ने निर्णय लिया है कि प्रस्तावित बंद को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे इस बंद का समर्थन करें और राजद-कांग्रेस की राजनीति के खिलाफ आवाज बुलंद करें। इधर, एनडीए की ओर से की गई इस घोषणा के बाद जिले भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।




