पी एम श्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय बोरियो में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
साहेबगंज बोरियो

बोरियो/संवाददाता – सोमवार 15 सितंबर स्कूल स्वॉल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत (पी एम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय)बोरियो, साहिबगंज में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, उप परियोजना निदेशक आत्मा, नोडल स्वॉल हेल्थ कार्ड, बीटीएम बोरियो, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, संतुलित उर्वरक प्रयोग, जैविक खेती के महत्व तथा पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित विद्यार्थियों को यह बताया गया कि किस प्रकार स्वस्थ मृदा से बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है तथा किसानों की आय वृद्धि में यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध होगा।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को कृषि एवं मृदा संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें भविष्य में जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “मृदा स्वास्थ्य ही कृषि की नींव है। यदि मृदा को पोषण मिलेगा तो फसलें स्वस्थ होंगी और समाज भी प्रगति करेगा।”कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के सवाल-जवाब सत्र के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने मृदा स्वास्थ्य एवं आधुनिक खेती के संबंध में अपनी जिज्ञासाएँ रखीं।




