पैगंबर मोहम्मद के जयंती को लेकर खिदमत कम्युनिटी झाझा की ओर से जश्न ईद मिलादउन्नवी को लेकर जश्ने जुलूस।
जमुई झाझा

झाझा- पैगंबर मोहम्मद के जयंती को लेकर खिदमत कम्युनिटी झाझा की ओर से जश्न ईद मिलादउन्नवी को लेकर जश्ने जुलूस निकाली गई। जूलूस को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मुस्लमानभाइयों ने खलासी मुहल्ला चौक पर एकजुट हुए और फिर शानो शौकत के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं का सम्मान करते हुए रंग-बिरंगे परिधानों में
बैनर व झंडे लेकर निकले और नातिया कलाम पढ़े । इस जुलूस का आयोजन पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के जश्न के रूप में किया गया था। जुलूस में लोग लब्बैक या रसूल अल्लाह के नारे लगा रहे थे। मौके पर मौजूद बिट्टू खान, दानिश खान, मो.राजा, मो. शमीम सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह आयोजन मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम है, जिसमें वे पैगंबर के प्रति अपनी आस्था और सम्मान व्यक्त करते हैं।
सलाम के बाद मुल्क में अमन चैन, भाईचारा कायम रहे इसकी दुआ मांगी गई। जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि मुसलमानों के लिए यह जरुरी है कि हमलोग ईस्लाम के कानूनों को मानें। अल्लाह ने कुरान मजीद में सबकुछ लिख दिया है। यदि हमलोग कुरान मजीद को सही रूप से समझें तो हम जरुर कामयाब होंगे। हमारी नबी दुनियां के लिए रहमत बनकर आए थे। वह किसी समुदाय के नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए संदेश लेकर आए। आगे मुस्लिम भाइयों ने कहा कि आप जहां रहें अपने ईमान पर रहें। आपस में मतभेद को मिटाकर सच्चे मन से
इंसानियत के लिए बेहतरी सोंचे। जिस देश में आप रहते हैं वहां की बेहतरी के लिए सोंचें। जुलूस नगर क्षेत्र का भ्रमण कर वापस खलासी मुहल्ला पहुंचकर सम्पन्न हुआ। वही सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ जुलूस में शामिल रहे।




