बिहारलोकल न्यूज़

नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई जिसकीं अध्यक्षता नप मुख्य पार्षद संजय यादव द्वारा।

झाझा जमुई

झाझा- नगर क्षेत्र के विकास को लेकर शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई जिसकीं अध्यक्षता नप मुख्य पार्षद संजय यादव ने की। बैठक में उपमुख्य पार्षद विपिन कुमार, ईओ डॉ. जनार्दन प्रसाद वर्मा के अलावे स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। वही प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं शिक्षा विभाग के

पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर सभी वार्ड सदस्यों ने नाराजगी जताई। बैठक में सबसे पहले विद्युत विभाग द्वारा मानक के अनुरूप बिजली खम्भा लगा देने से पोल की नगरी नगर क्षेत्र बन जाने पर नाराजगी जाहिर किया। वार्ड पार्षदों ने कहा कि सड़क किनारे इस कदर खम्भा लगा दिया गया है जिससे अतिक्रमण बन चुका है। वही आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका सहायिकाओं द्वारा वार्ड पार्षदों की अनदेखी करने पर पार्षदों ने नाराजगी जाहिर

किया। बैठक में सरकारी अस्पताल में 24 घन्टा डॉक्टर की उपस्थिति नही रहने पर भी बबाल काटा गया। बैठक को लेकर मुख्य पार्षद ने कहा कि वार्ड संख्या 5 में सामुदायिक भवन पर आंगनबाड़ी का कब्जा है जिसे हटाया जाएगा। इसके अलावे अन्य जगहों पर अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संत जोसेफ स्कूल तक नप क्षेत्र की जर्जर सड़क को लेकर वन विभाग से भी एनओसी मांगा गया लेकिन वह विभाग इस दिशा में ठोस कदम नही उठा रहे है इसके लिए प्रवेश पोर्टल पर रिक्वेस्ट डाला गया। ताकि एनओसी की अनुमति मिलने पर सुगम मार्ग बनाया जाए। इसके अलावे नगर क्षेत्र में

जो भी हाई मास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट खराब है उसे दुर्गापूजा शुरू होने से पहले ठीक करवाया जाएगा। साथ ही दुर्गा पूजा, दीपावली, छठपूजा को लेकर नगर क्षेत्र में साफ सफाई विशेष रूप से किया जाएगा। मुख्य पार्षद ने बताया कि नली गली योजना को लेकर 6 करोड़ बोर्ड से पास हुआ है। फांडी चौक से हौदा चौक तक सड़क निर्माण करवाया जाएगा,पुराना आवास योजना का क़िस्त लेने के बाद भी आवास निर्माण नही करने वालों को दिसम्बर माह तक आवास निर्माण कर लेने की बात बताया नही तो वैसे लाभुकों पर मुकदमा दर्ज होगा। वार्ड संख्या 7,8,25 में लोगों के घर तक नलजल योजना का लाभ नही मिलने पर तीनों वार्ड में पाइप की बदलने का निर्णय लिया गया। प्रखंड कार्यालय से जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र सही समय पर नही मिलने पर वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखने की बात बताया गया साथ ही साथ नगर क्षेत्र से कुत्ता पकड़ने की जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। बैठक में विद्युत विभाग के एसडीओ विनोद नागर, अस्पताल के एचएम नवनीत कुमार, वार्ड पार्षद विकास शर्मा, अजय पासवान, रंजन अकेला, दिनेश कुमार, नाजिया मोहतशिम खान, विपुल झा सहित अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!