नागी डैम के पास सीएसपी संचालक से 13 लाख की लूट, भागते समय बदमाशों की कार से ग्रामीण की मौत।
जमुई

जमुई पुलिस ने छापेमारी कर छह अपराधी किए गिरफ्तार, 10.38 लाख नकद, हथियार और लूटा गया सामान बरामद
जमुई – निंस-झाझा थाना क्षेत्र के नागी डैम के समीप कारा पत्थर के पास शुक्रवार की शाम एक बड़ी वारदात हुई। हथियारबंद बदमाशों ने करहरा जा रहे सीएसपी संचालक राजेश बरनवाल और सुभाष से करीब 13 लाख रुपये लूट लिए। यह राशि चार अलग-अलग सीएसपी संचालकों की थी।
पीड़ित संचालक राजेश बरनवाल ने बताया कि वे झाझा एसबीआई से रकम निकालने के बाद पेट्रोल पंप पर तेल भरवाकर घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक डिज़ायर कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। कार से उतरे चार बदमाशों ने पिस्तौल सटाकर रुपये से भरे बैग और मोबाइल छीन लिए। जाते-जाते अपराधियों ने डराने के लिए गोली भी चलाई और वहां से कार से भाग निकले।
भागते समय बदमाशों की कार करहरा में सड़क किनारे खड़ी कई बाइक रौंदते हुए मधुआ गांव के पास पहुंची, जहां उन्होंने मवेशियों और एक ग्रामीण को धक्का मार दिया। इस हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जमुई एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मधुआ के पास ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को कार समेत पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर झाझा, चरकापत्थर, गिद्धौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से जुड़े कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी में पुलिस ने अपराधियों के पास से 10 लाख 38 हजार रुपये नकद, लूट में प्रयुक्त कार, पिस्तौल, कट्टा, कारतूस, लूटा गया मोबाइल और अन्य कागजात बरामद किए। प्रेस वार्ता कर एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बैजनाथ कुमार इस गिरोह का मुख्य सरगना है। उसी ने यूपी से अपराधी सुनील गुप्ता को बुलाया था। गिरोह का सदस्य दीपक कुमार पहले भी पोक्सो एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। सभी आरोपी झाझा नगर क्षेत्र के आनंद रेस्ट हाउस में पिछले एक सप्ताह से ठहरे हुए थे। पुलिस ने वहां से भी आपत्तिजनक सामान बरामद किया है और रेस्ट हाउस संचालक से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि लूट की घटना के महज कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने 10 लाख 38 हजार रुपये बरामद कर लिए और सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी, लेकिन त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने राहत की सांस दिलाई है।




