मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन,30 युवाओं को मिला रोजगार व स्वरोजगार हेतु सामग्री का वितरण।
साहेबगंज

संवाददाता/साहेबगंज- जिला नियोजनालय के तत्वावधान में (ईडीएस)तथा (एसजीआरएस) के संयुक्त प्रयास से मुख्यमंत्री सारथी योजना केंद्र, लोहंडा स्थित दिन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड) में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला स्किल ऑफिसर मनोज मंजीत, यूएनडीपी से श्री सूरज मालपहाड़िया, 2050 हेल्थ केयर के नियोक्ता रामवृक्ष कुमार तथा जिले में संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना से जुड़े विभिन्न केंद्रों के संचालक उपस्थित रहे।इस विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना था। मौके पर साहिबगंज केंद्र के 30 लाभार्थियों को टेक्नो एक्टिव्यूअर प्राइवेट लिमिटेड (एपैरल सेक्टर) एवं (वीजीएम)कंपनी (टेलीकॉम सेक्टर) द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्रों का वितरण जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला स्किल ऑफिसर मनोज मंजीत द्वारा किया गया।इसके अतिरिक्त स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु लाभार्थियों में 2 को सिलाई मशीन, 1 को कंप्यूटर सेट, 10 को एपैरल किट तथा 3 को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिले के पाँचों केंद्रों के प्रबंधक, एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड के केंद्र प्रबंधक ताजउद्दीन अंसारी, सहायक केंद्र प्रबंधक अनीशा कुमारी, प्रशिक्षकगण, एक्सेल डेटा सर्विसेज के केंद्र प्रबंधक अमित कुमार, निर्माण सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बरहेट के केंद्र प्रबंधक बिक्रम कुमार, एवं वॉकमैन संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




