बिहारलोकल न्यूज़

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मज़बूती, जमुई में भी हुआ लाइव प्रसारण।

जमुई

जमुई : राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ रविवार को पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर लगभग 200 से अधिक जीविका दीदियाँ पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहीं। डीएम नवीन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना का उद्देश्य हर महिला को आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के पहले चरण में लाभार्थियों को 10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि उन्हें अपना स्वरोजगार शुरू करने में मदद करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि छह महीने बाद योजना की समीक्षा की जाएगी और जो महिलाएँ सक्रिय रूप से रोजगार करेंगी, उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी।

डीएम ने जीविका दीदियों को आश्वस्त किया कि आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है। महिलाओं को केवल आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। कार्यक्रम के बाद डीएम नवीन ने जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीविका द्वारा संचालित यह वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों में जाकर महिलाओं को योजना से अवगत कराएगा। जीविका के डीपीएम संजय कुमार ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर महिलाओं को इस योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जिन महिलाओं को अब तक जीविका समूह से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें भी जोड़ा जाएगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में 7 से 26 सितंबर तक महिला संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें –बरहट: 7 से 12 सितंबर, सोनो: 7 से 15 सितंबर, ई. अलीगंज: 7 से 15 सितंबर, खैरा: 7 से 15 सितंबर, लक्ष्मीपुर: 13 से 18 सितंबर, चकाई: 16 से 26 सितंबर, सिकंदरा: 16 से 24 सितंबर, झाझा: 16 से 24 सितंबर, जमुई सदर: 25 से 26 सितंबर होगा।

इन कार्यक्रमों का आयोजन सुबह और शाम दो पाली में किया जाएगा। इस मौके पर अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, निदेशक डीआरडीए, जीविका के जिला स्तरीय विषयगत प्रबंधक समेत सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!