मनरेगा विभाग में पदाधिकारियों का तबादला, चानन प्रखंड में नए कार्यक्रम पदाधिकारी का योगदान।
लखीसराय चानन

चानन (लखीसराय) : मनरेगा विभाग में पदाधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके तहत चानन प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद पासवान का तबादला कर दिया गया है। अब वे सोनो प्रखंड में अपनी सेवाएँ देंगे।
वहीं चानन प्रखंड के लिए नए कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में मधुबनी से आए कृष्ण कुमार चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जल्द ही वे औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
स्थानीय लोगों का मानना है कि नये पदाधिकारी के आने से प्रखंड में चल रहे विकासात्मक कार्यों की रफ्तार को और गति मिलेगी। वहीं, पूर्व पदाधिकारी विनोद पासवान के कार्यकाल में कई योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा गया था।
गौरतलब है कि मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन एवं आधारभूत संरचना के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ऐसे में पदाधिकारियों के स्थानांतरण से कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं में बदलाव देखने को मिल सकता है।
इन्होंने कहा कि पूर्व के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वैसे कार्य जो गलत हुआ होगा उसकी जांच की जाएगी गलत कार्यों में जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्यवाही की जाएगी।




