
लखीसराय मननपुर – स्थानीय रेलवे स्टेशन मननपुर पर शनिवार को 12352 डाउन राजेंद्र नगर–हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ। इस अवसर पर बिहार दैनिक यात्री संघ के प्रदेश महासचिव सत्य प्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज ने ट्रेन को हरी झंडी और हरी लाइट दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दानापुर से आए मंडल एसीएम गंगा राम मंडल, सीटीआई अरुण कुमार एवं स्टेशन मास्टर अमित कुमार मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव संजय महाराज को एसीएम गंगा राम मंडल और अधिकारियों ने बुके देकर सम्मानित किया।
एसीएम गंगा राम मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि “बिहार दैनिक यात्री संघ के संघर्ष का ही परिणाम है कि यात्रियों को इस सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव मिला है। अब यह यात्रियों की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक संख्या में टिकट कटवाकर ट्रेन का उपयोग करें।”
इस मौके पर मंच पर मननपुर शाखा अध्यक्ष जमुना पंडित, सचिव नागेश्वर पासवान अधिवक्ता, प्रदेश संगठन सचिव अशोक यादव, प्रताप पासवान, शाखा सदस्य जयप्रकाश पासवान, बैजनाथ यादव, उमेश मालाकार, शंभू साहू, नीतीश बिन, उपाध्यक्ष ललन कुमार शर्मा, सदस्य टिनटिन सिंह उर्फ नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। वही मननपुर बाजार के सैकड़ों व्यापारी वर्ग के लोग भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने और पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से फोटो खिंचवाई और इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।




