महादलित समुदाय की समस्याओं पर जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी नवीन बोले– “मेरे कार्यालय के दरवाजे महादलित समाज के लिए हमेशा खुले हैं”।
जमुई

बरहट/जमुई –महादलित समुदाय की समस्याओं और उनके उत्थान से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता महादलित संघ, जिला इकाई जमुई का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष विकास गौरव के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी नवीन से मिला।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संघ के सभी पदाधिकारियों से आत्मीय परिचय प्राप्त किया, उनका सम्मान किया और आश्वासन दिया कि महादलित समाज की हर समस्या का प्रशासन प्राथमिकता के साथ समाधान करेगा। जिलाधिकारी नवीन ने शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि महादलित समुदाय समाज का वह वर्ग है, जो लंबे समय तक सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करता रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार लगातार ऐसे वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएँ चला रही हैं। जिलाधिकारी ने संघ के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं की जानकारी हर गाँव और बस्ती तक पहुँचाएँ, ताकि वास्तविक लाभार्थियों को समय पर फायदा मिल सके। संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि यदि महादलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति किसी समस्या से जूझ रहा है तो वह सीधे उनसे मिल सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया “मेरे कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले हैं। महादलित समाज के प्रतिनिधि सीधे आकर अपनी समस्या रखें, त्वरित समाधान किया जाएगा। प्रशासन हर समय आपके
साथ है।” इस मुलाकात में जनता महादलित संघ के जिलाध्यक्ष विकास गौरव के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा और उम्मीद जताई कि प्रशासन की सक्रियता से महादलित समुदाय को राहत और सुविधा मिलेगी। बैठक का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ, जहाँ दोनों पक्षों ने सहयोग और संवाद की निरंतरता पर सहमति जताई।




