मानसिक रूप से बीमार युवक की मौत, रास्ते में ही थम गई सांस, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।
लखीसराय

लखीसराय- जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत किउल बस्ती में एक युवक की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की पहचान किउल बस्ती निवासी इंद्रदेव पंडित के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित पिछले दो वर्षों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल लखीसराय सदर
अस्पताल ले जाने की तैयारी में निकले, लेकिन रास्ते में ही रोहित की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि रोहित परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। बीमारी की वजह से वह लंबे समय से काम नहीं कर पा रहा था, जिससे परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। मृतक की पत्नी घर-घर जाकर काम करके किसी तरह बच्चों और परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। संसाधनों के अभाव में वह पति का उचित इलाज नहीं करा सकी। परिजनों ने कहा कि यदि समय पर बेहतर इलाज संभव हो पाता तो शायद रोहित की जान बचाई जा सकती थी। अब उसकी मौत से परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है ताकि उसकी पत्नी और बच्चे आगे किसी तरह अपना जीवनयापन कर सकें।




