
चानन, (संवाददाता)- मैडोना पब्लिक स्कूल, चानन में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने की, जबकि विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से की। इसके बाद बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, कविता-पाठ और नाटक शामिल थे। विद्यालय प्रांगण में माहौल उत्साह और उमंग से भर गया।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जो विद्यार्थियों के जीवन को दिशा और प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे गुरुजनों का सम्मान करें और उनके बताए मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त करें।
डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि शिक्षक दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि हमें यह याद दिलाता है कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य चरित्र निर्माण और समाज को सही दिशा देना है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में—
मनोज कुमार मंडल, कृष्णनंदन कुमार, बादल राज, बच्चनेश्वर मंडल, मंटू सिंह, रुक्मिणी देवी, माला देवी, खुशी कुमारी और निगम कुमारी शामिल थे। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार मंडल ने प्रस्तुत किया। पूरे समारोह में शिक्षक-छात्रों के बीच आत्मीयता और सम्मान का भाव देखने को मिला। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ।




